Ghazipur News : आलमपुर ग्राम प्रधान पति केदार बिंद पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने लगाया वसूली का आरोप

 


आवास लाभार्थियो ने प्रधान पति पर लगाया दस से बीस हजार की वसूली का गंभीर आरोप 

गाजीपुर : एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टारलेंस की बात कर रही है वहीं डीएम आर्यका अखौरी भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त है और आये दिन भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही कर रही है लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि देवकली विकास खंड अंतर्गत आलमपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान पति केदार बिंद पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तमाम आवास लाभार्थियो ने दस से बीस हजार रूपए की वसूली का गंभीर आरोप लगाया है।

खबर चलाकर लगवा दीजिए फांसी - ग्राम प्रधान पति-

इस संबंध में ग्राम प्रधान पति केदार बिंद का पक्ष रखने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोप जब से प्रधान हुआ हूं तबसे लग रहा है। आरोप तो कितना पत्रकार आये सब ही पर लग रहा है हाई लेगईनह ,हाऊ लेगईनह,हेईसे लेगईनह ,पूरे जिलवे के पत्रकार त आ गइलह। पक्ष रखने के बाबत उन्होंने कहा कि खबर चला दा ,चला के फांसी लगवा दिहा।

और नया पुराने