Ghazipur News : कटघरा गांव का प्राचीन धनुष मेला में लगी लोगों की भीड़

 


गाजीपुर : शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा गांव में हर वर्ष लगने वाला प्राचीन धनुष यज्ञ मेला में लोगों की भीड़ देखने को मिली।

मेले में तरह-तरह की दुकानें लगाई गई है,झूला चरखी पर लोग झूला झूलते नजर आए‌। यह प्राचीन मेला अगहन मास की सुदी खष्टी तिथि से शुरू होकर एकादशी तक चलेगा। मेले का शुभारंभ धनुष यज्ञ से किया गया है।

 इसमें आसपास के आलावा दूर दराज के गांवों से भी काफी अधिक संख्या में लोग मेला देखने आये थे। मेले में लकड़ी व पत्थर के बने घरेलू सामान खूब बिक रहा था। मान्यता है कि अगहन माह की सुदी खष्टी तिथि को भगवान राम ने शिव धनुष तोड़ा था और उसी दिन माता सीता का उनसे विवाह हुआ था।

 बहुत प्राचीन समय से इस तिथि को यहां पर धनुष यज्ञ वह मेले का आयोजन किया जाता है मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रहने व बिजली पानी की समुचित व्यवस्था की गई है।

और नया पुराने