करंडा : क्षेत्र के धरवां में सचिव पर बीते दिनों हुए हमले के आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न होने से कर्मियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।अभी हाल ही में इस मामले में सचिवों का प्रतिनिधिमंडल बीडीओ से मिला और उन्हें पत्रक सौंपकर गिरफ्तारी की मांग करते हुए 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। कहा कि अगर 3 दिन के अंदर हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए तो हम कार्य बहिष्कार करेंगे।
बता दें कि बीते दिनों धरवां ग्राम पंचायत अधिकारी सरैयां निवासी संदीप यादव ने जिओ टैगिंग करने के दौरान निलंबित रोजगार सेवक पर अभद्रता करने व सरकारी काम में व्यवधान डालने का आरोप लगाते हुए नंदगंज थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसके बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। बताया कि वो शमशेर सिंह के साथ धरवां निवासी सुदामा बिंद के घर प्रधानमंत्री आवास की जिओ टैगिंग करने गए थे। इस बीच वहां पर धरवां गांव निवासी रोजगार सेवक संतोष बिंद पहुंचा। उसे वर्तमान में निलंबित भी कर दिया गया है।
वहां आकर संतोष टैगिंग न करने की बात कहने लगा। जब उसे मना किया गया तो उसने सचिव के साथ अभद्रता शुरू कर दी। बताया कि जब उसकी इस हरकत का वीडियो लेना चाहा तो उसने सचिव से छीनकर मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके बाद मारपीट की और गालियां देते हुए वहां से फरार हो गया। घटना के बाबत पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। इसके बावजूद न जाने किस दबाव में आज तक उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। सचिवों ने आरोप लगाया कि हमलावर ने घटना के समय ही धमकी देते हुए कहा था कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। उसका दावा भी अब तक सही होता दिखाई दे रहा है। वो गांव में खुलेआम घूम रहा है।
सूत्रों की मानें तो दो दिन पूर्व स्थानीय थाना पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए छापेमारी की थी लेकिन उसके पहले ही भनक लगते आरोप फरार हो गया।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि पीड़ित सचिव संदीप यादव द्वारा स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है जिसकी सूचना भी उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है।
प्रकरण में गहन जांच पड़ताल चल रही है तत्काल कार्यवाही भी हो जाएंगी। अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम प्रतिनिधिमंडल के साथ बहुत जल्द उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी करवायेंगे।