Ghazipur News : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत करंडा के जमुआंव में किया गया लोक संवाद कार्यक्रम

 


गाजीपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत करंडा ब्लाक अंतर्गत जमुआंव ग्राम पंचायत में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनकी पात्रता पूरी करने वाले ग्रामीणों से अपील किया कि वो योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने उज्ज्वला, पीएम आवास, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन आदि के बारे में जानकारी दी। योजनाओं की जानकारी देने के लिए वैन भी गांव में पहुंची थी। 

खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव ने ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई।

 मौके पर ग्राम प्रधान अंकेश सिंह सोनू , सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशीष दूबे, एडीओ समाज कल्याण अमित कुमार, सचिव जयप्रकाश पाल, पशु चिकित्सक डॉ जनार्दन यादव समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद थे।

और नया पुराने