
गाजीपुर : यूपी के गाजीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक निजी अस्पताल की लापरवाही के चलते एक महिला के आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद महिला को आनन-फानन में वाराणसी लाया गया।
गाजीपुर जिले के निजी अस्पताल में बड़ी लापरवाही-
यूपी के गाजीपुर में निजी आंख के अस्पताल मे मरीज के इलाज मे बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। प्राईवेट अस्पताल में एक महिला के आंख के ऑपरेशन मे बड़ी लापरवाही की गयी। महिला के आंख के आपरेशन के कुछ देर बाद ही उसकी आंख की रोशनी चली गयी।
गाजीपुर के शादियाबाद इलाके का मामला -
बताते चलें कि पूरा मामला गाजीपुर जिले के शादियाबाद क्षेत्र का है. यहां के अनुष्का हॉस्पिटल में आज,e
मगढ़ की रहने वाली एक महिला अपनी आंख के इलाज के लिये पहुंची थी।
अस्पताल मे डाक्टरों ने इलाज के नाम पर महिला की आंख का आपरेशन किया, लेकिन इसमें गड़बड़ी होने के कारण आपरेशन के कुछ देर बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी।
आनन-फानन में वाराणसी लेकर गए परिजन-
दरअसल अनुष्का अस्पताल के डाक्टरों ने महिला का परीक्षण तक नहीं किया। थक हार के बाद महिला के परिजन इलाज के लिये वाराणसी ले गये। लेकिन तब तक महिला के आंख की रोशनी जा चुकी थी। इस मामले मे पीड़ित ने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की गई
शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं-
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के शिकायत के बावजूद अभी तक कोई नतीजा नही निकला।अभी भी अस्पताल में तथाकथित डाक्टरों के जरिये अस्पताल संचालित किया जा रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अफसर अभी फिलहाल जांच का दावा करते नजर आ रहे हैं।
वर्जन -
अभी मामला संज्ञान में आया है,यह हास्पिटल हमारे यहां रजिस्टर्ड है। जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी - डाॅ. देश दीपक पाल, सीएमओ गाजीपुर