Ghazipur News : खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मैं हूं सदैव तत्पर- ई. अरविंद राय

गाजीपुर : अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद में आल इण्डिया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन ई. अरविन्द राय द्वारा रविवार को हुआ। यह टूर्नामेंट दस दिवसीय है। 

उक्त प्रतियोगिता में बिहार, केरालत, झरखंड, दिल्ली, आसाम, कर्नाटक, नेपाल आदि जगहों की टीमों ने प्रतिभाग किया है। आज का प्रथम मैच धनबाद एवं बिहार के बीच में था जिसमे धनबाद की टीम विजई रही। 

आयोजन समिति में तेज बहादुर यादव अध्यक्ष, विरेद्र राय, दिनेश वर्मा, संतोष राय, अमीर हमजा, गुड्डू शर्मा आदि है। उक्त प्रतियोगिता में हजारों दर्शकों ने प्रतिभाग किया। उक्त शानदार आयोजन करने के लिए आयोजन समिति का एवम खिलाड़ियों का उत्तसावर्धन करने के लिए उपस्थित हजारों दर्शकों को साधुवाद।

और नया पुराने