
गाजीपर : भदौरा ब्लाक अन्तर्गत पथरा गांव में बिना नाला निर्माण कराए ही 15 लाख गबन करने का मामले में पुलिस ने तत्कालीन बीडीओ समेत ब्लॉक प्रमुख पति और कार्यदायी संस्था के मुखिया को पूछताछ के लिए उठाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर पुलिस गिरफ्तारी भी कर सकती है।
बताते चलें कि भदौरा ब्लाक अन्तर्गत पथरा गांव में बिना नाली निर्माण कराए 15 लाख निकाल लिया गया था।
मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य की तहरीर के आधार पर ब्लॉक प्रमुख भदौरा नरगिस खान, बीडीओ गिरीश चंद्र और कार्यदायी संस्था राज ट्रेडर्स के खिलाफ गहमर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
इस मामले में पुलिस ने तत्कालीन बीडीओ, ब्लॉक प्रमुख पति औरंगजेब खान और कार्यदायी संस्था के कर्मचारी को पूछताछ के लिए उठाया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि तीनों लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है। यदि साक्ष्य मिलता है तो गिरफ्तार किया जाएगा।