Ghazipur News : लोकसभा चुनाव 2024- डीएम ने किया कृषि मंडी जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण

 


गाजीपुर : आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन को सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कृषि मण्डी जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।

 जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

जंगीपुर के मण्डी सचिव को निर्देश दिया कि अभी से स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर जो भी कार्य कराये जाने है उसको समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाय। तथा जगह-जगह टूटे नाली, सड़क को ठीक कराने को कहा। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रशेखर यादव, तहसीलदार सदर, लो0नि0वि0 के अधीशासी अभियन्ता, ई0ओ0 नगर पंचायत जंगीपुर, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

और नया पुराने