गाजीपुर जनपद के खालिसपुर इंटर कालेज की स्थापना जुलाई 19 48 में किया गया था। कालेज के हीरक जयंती समारोह के
मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा,विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सानंद सिंह अध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग सतीश चंद्र कॉलेज बलिया एवं प्रबंध निदेशक सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाज़ीपुर थे। कार्यक्रम की
अध्यक्षता लाल बहादुर सिंह अधिवक्ता एवं प्रबंधक प्रबंध समिति के द्वारा एवं संचालन सुरेंद्र सिंह आचार्य गायत्री परिवार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा खुबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई l
भारत के अमृत काल में खालिसपुर इंटर कॉलेज खलिसपुर गाज़ीपुर का अमृत महोत्सव हीरक जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।
जिसका आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवाजी सिंह ने भव्य रूप से किया ।
गाजीपुर की इस मिट्टी में मां गंगा के किनारे बसे इस इंटरमीडिएट कॉलेज का, गांव के ग्रामीण अंचल के प्रतिभाओं को निखारने में सर्वोत्कृष्ट स्थान है ।
आज अपने उसे इतिहास को प्रणाम करने का अवसर है। जिसकी यात्रा 75 वर्ष की पूरी हुई है ।
अनेक दानदाताओं से और समाजसेवियों से आजादी के समय विद्यालय का निर्माण हुआ। अनेकों प्रबंध समिति और विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्यों ने इसे गांव और आसपास के विद्यार्थियों के सहयोग से बनाया ।
आजादी के दीवानों और पुरखों को और उनकी स्मृतियों को प्रणाम करने का यह विशेष अवसर है ।
अपने उद्बोधन में डाक्टर सानंद सिंह ने कहा कि अभिभावकों को अपने पुत्रों और पुत्री के बारे में बेहद चिंता करनी चाहिए ।
और उन्हें निखारने का समय देकर प्रयास करना चाहिए।शिक्षकों का आवाहन किया कि भारत के प्रधानमंत्री के विकसित भारत की 2047 की संकल्पना को पूरा करने के लिए आज के तकनीकी समाज के अनुसार आप तैयार रहें ।अभिभावकों और अपनी ओर से मंच की ओर से विद्यालय परिवार को भरोसा दिया , कि संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी ।
सब मिलकर के उसे पूरा करेंगे। विद्यालय के गरीब छात्रों को सत्यदेव कॉलेज परिवार गाजीपुर निशुल्क शिक्षा प्रदान करके आगे बढ़ाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने अपने जीवन के 75 वर्ष पूरे होने की चर्चा में गाजीपुर से लेकर के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अनेक संस्मरण और संदर्भों को रेखांकित किया। और बताया कि सदैव से गंगा के किनारे के लोगों में शिक्षा संस्कार और संस्कृति विद्यमान रहती हैं।खालिसपुर की मिट्टी को हम सभी नमन करते हैं।आयोजक मंडल का आभार आए हुए आगंतुकों के प्रति बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस कार्यक्रम में डॉ मार्कंडेय सिंह अध्यक्ष प्रबंध समिति,विशेष उपस्थिति पशुपति सिंह एम डी,प्रोफेसर राजेंद्र सिंह।
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह बिसेन पूर्व वाइस चांसलर कानपुर विश्वविद्यालय।
विद्यासागर सिंह चीफ पी डब्ल्यू डी,
रामानुज सिंह पूर्व प्रधानाचार्य एवं शिक्षक नेता सतीश सिंह अभय सिंह, यशवंत सिंह यश कवि, डाक्टर छवी नाथ मिश्रा,
इस क्षेत्र के अनेकों पूर्व एवं वर्तमान प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अनेक समाजसेवीगण,
अभिभावक छात्र-छात्राएं विद्यालय के प्रबंध समिति के स्थापना काल से लेकर के अब तक के सम्मानित सदस्य एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।