Ghazipur News : बारातियों के द्वारा पिटाई के बाद लड़की के चचेरे दादा की मौत

 


गाजीपुर : बरेसर थाना अंतर्गत बाकी खुर्द गांव में बारातियों द्वारा पिटाई के बाद लड़की के चचेरे दादा शिवचंद चौहान की हुई मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति भारत चौहान निवासी इंदिरासो थाना नगरा जनपद बलिया की गिरफ्तारी कर उसका 304 सहित संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। इस घटना के बाद वर- वधू पक्ष के लोगों में तनाव बरकरार है।

गौर तलब हो कि बरेसर थाना अंतर्गत ग्राम बाकी खुर्द में बिहार प्रांत के बक्सर जिला अंतर्गत ग्राम जमुई दियारा से बारात आई हुई थी। रात्रि के समय शादी का कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद महिलाएं जब दूल्हे को लेकर कोहबर में जाने लगी उसी समय दुल्हे के साथ कोहबर के अंदर जाने के लिए दूल्हे के जीजा सहित कुछ युवक भी जिद पर आ गए। 

जिसे लेकर महिलाओं व युवकों के बीच शोर गुल होने लगा। शोर गुल सुन लड़की के चचेरे दादा शिवचंद चौहान वहां पहुंच लड़कों को समझाने बुझाने लगे। लेकिन बराती पक्ष के लड़कों ने उनकी एक न सुनी‌।

 लड़की के दादा के समझाने पर बाराती पक्ष के लड़के उलझ गए और दादा से झगड़ा शुरू कर उन्हें मारने पीटने लगे। इस मारपीट से शिवचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद बाराती युवक वहां से भाग निकले।

 शोर गुल सुनकर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच घायल अवस्था में शिवचंद को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बाराचवर ले गए। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शिवचंद की मौत हो गई।

 मौत की घटना के सूचना मिलते ही बरेसर पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

 जहां पोस्टमार्टम के बाद शिवचंद का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र उमेश चौहान द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

और नया पुराने