गाजीपुर : जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देशन में एल्कोहलयुक्त औषधियों एवं टिंचर का शराब के रूप में दुरूपयोग रोके जाने हेतु बृजेश कुमार मौर्य औषधि निरीक्षक, राहुल सरोज आबकारी निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ नगर में स्थित मिश्रबाजार एवं सिंचाई विभाग चौराहा क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर में उक्त से सम्बन्धित औषधियों की जांच के लिए मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मिश्रबाजार में संचालित श्री कृष्णा मेडिकल एजेन्सी, शान्ती मेडिकल स्टोर, मेडिकल ट्रेडर्स, शुभम एजेन्सी तथा सिंचाई विभाग चौराहा पर संचालित रोमी मेडिकल स्टोर एवं श्री लक्ष्मी फार्मा की जांच की गयी। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स में कुछ अनियमितताएं पायी गयी है, जिसे निरीक्षण प्रपत्र पर अंकित करते हुए सहायक आयुक्त (औषधि) वाराणसी मण्डल को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।