
|VDO 2018 RE EXAM मई महीने में-
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग VDO EXAM की तैयारी शुरू कर दी है, आयोग के सचिव द्वारा दिए गए बयान यह परीक्षा (UPSSSC VDO RE EXAM DATE 2023) मई के अंतिम दिनों में कराई जाएगी, बजट आवंटन को लेकर सरकार के पास रिमाइंडर आयोग द्वारा भेजा गया है जैसे ही सरकार इस बजट को पास करती है उसके 1 माह के अंदर इसकी परीक्षा (UPSSSC VDO RE EXAM DATE 2023) करा ली जाएगी, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिलने के अनुसार आवंटन को लेकर सारी प्रक्रिया इस महीने पूरी कर ली जाएगी और आयोग द्वारा वीडीओ री एग्जाम की घोषणा और अप्रैल महीने में कर दी जाएगी |
VDO 2018 RE EXAM 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे-
वीडियो परीक्षा को लेकर एक सबसे बड़ी अपडेट निकल आ रही है उन अभ्यर्थियों के लिए जो 2018 में परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाया थे, आयोग के सचिव द्वारा दिए गए बयान के अनुसार वीडियो एग्जाम में 14 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल होगे, जानकारी के लिए आपको बता दूं वीडियो 2018 की जो परीक्षा हुई थी 2019 में हुई थी उसे मात्र 6 लाख के करीब अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे लेकिन उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है जो 2018 की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, उन्हे आयोग एक बार फिर मौका देने जा रहा है सम्मिलित होने का|
VDO RE EXAM मई माह में संभावित-
आयोग के सचिव के अनुसार बजट आवंटन की प्रक्रिया इस माह के अंत तक पूरी हो जाएगी और आयोग के सचिव ने स्पष्ट किया है परीक्षा तिथि के 1 माह पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दिया जाएगा कि आपकी परीक्षा कब होने जा रही है, सचिव ने बताया है यह परीक्षा मई के अंतिम दिनों में कराई जाएगी, परीक्षा को लेकर आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है जल्द ही परीक्षा एजेंसी का चयन करके परीक्षा तिथि की ऑफिशियल घोषणा आयोग कर देगा |