
Sarkari Naukri Rules Change-
आपको बता चलें कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का सरकारी नौकारी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान किया है। क्योंकि महाराष्ट्र में दो वर्षों से कोई सरकार बड़ी भर्ती का विज्ञाप्ति नहीं की गई थी। जिसके चलते राज्य के बहुत से युवा उम्मीदवारों की आयु सीमा नौकरी के लिए अधिक हो चुकी थी। जिससे कारण वह सरकारी नौकारी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। परंतु महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने आयु सीमा को लेकर राज्य के युवाओं उम्मीदवारों को दो वर्ष की अतिरिक्ति छूट प्रदान की है। जिससे वह सभी उम्मीदवार जिनकी आयु सीमा नौकारी के लिए निकल चुकी थी। अब वह भी आवेदन कर पाएंगें।
Sarkari Naukri Age Change-
महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य प्रशासन के पदों की भर्तियों के लिए अलग – अगल 75 हजार पदों पर भर्ती का आयोजन किया है। जिससे युवा उम्मीदवारों के लिए यह फैसला बहुत ही अहम माना जा रहा है। पिछले दो सालों से प्रदेश में कोई भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया गया था। जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा आगे निकल गई।
आयु सीमा पर छूट इस प्रकार दिया गया है। जैसे सामान्य वर्ग वाले उम्मीवारो की आवेदन करने की अधिकतम आयु 18 से 38 वर्ष है तो उसे बढ़ा कर 40 वर्ष कर दिया गया है। और पिछड़ा वर्ग के लिए 43 वर्ष से बढ़ा कर 45 वर्ष कर दिया गया है। यह छूट 31 दिसम्बर 2023 तक आने वाली भर्तियों में उम्र सीमा की छूट प्रदान किया जाएगा।