Ghazipur News : नगर निकाय के लिए आरक्षण की हुई घोषणा


 नगर पालिका गाजीपुर व जमानियां सामान्‍य

Ghazipur News : गाजीपुर। नगर निकाय के लिए आरक्षण की घोषणा योगी सरकार ने कर दिया है। जिसमें नगर पालिका गाजीपुर अध्‍यक्ष सीट अनारक्षित, नगर पालिका जमानियां की सीट अनारक्षित, नगर पालिका मुहम्‍मदाबाद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है।

 इसी क्रम में नगर पंचायत जंगीपुर के अध्‍यक्ष पद पिछड़ा वर्ग महिला, नगर पंचायत सादात अनारक्षित, नगर पंचायत बहादुरगंज पिछड़ा वर्ग, नगर पंचायत सैदपुर अनुसूचित जाति महिला, नगर पंचायत दिलदारनगर अनारक्षित किया गया है। आरक्षण की घो‍षणा होते ही नगर निकाय चुनाव लड़ने वालें प्रत्‍याशियो में सरगर्मी तेज हो गयी। लोग एक-दुसरे से संपर्क कर बधाई देने लगें।

और नया पुराने