.
इसी के साथ माँ गंगा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रारंभ हुआ। प्रातः काल स्वच्छता अभियान चलाकर सरोवर परिसर की साफ़ सफाई हुई। श्रद्धालु ग्रामीणों रणधीर सिंह,दिनेश सिंह,वशिष्ट सिंह,रामप्रकाश सिंह,शशिभूषण सिंह,दिनेश सिंह,शमशेर बहादुर सिंह,रमेश सिंह, अविनाश सिंह,संत अजय दास,विभाष,प्रभाकर राव,राजमोहन जी ग्राम प्रधान द्वारा उमाशंकर सिंह विधायक,राजनारायण तिवारी राष्ट्रीय संयोजक जैविक कृषि आयाम,महंत कौशलेन्द्र गिरि,शिवेंद्र बहादुर सिंह,वशिष्ट नारायण सोनी चेयरमैन रसड़ा, रूद्र प्रताप सिंह,सुनील सिंह, जसवंत सिंह,सतीश सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख रसड़ा आदि अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व अंग वस्त्र प्रदान कर हुआ। तत्पश्चात गंगा गीत "यह कल कल छल छल बहती, क्या कहती गंगा धारा" का गुंजन सभी को भक्तिपूर्ण कर दिया काशी से आये हुए अर्चकों के साथ गंगा स्तुति व गंगा आरती का कार्यक्रम सैकड़ो की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु ग्रामीणों द्वारा किया गया।
गंगा समग्र रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार बिसेन ने जल ,वनस्पति,मिट्टी,वायु का संरक्षण सम्पूर्ण मानव का संरक्षण है,कहकर सह-संयोजक मुकेश सिंह व दीपक वर्मा,सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति सहित सभी सम्मानित ग्रामीणों व अतिथियों का कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए आत्मीय आभार व्यक्त किया|कार्यक्रम में मनीष सिंह दादा,अमित सिंह ए.डी.ओ., कौसल जी, संदीप सोनी विशाल,आशुतोष,सुजीत,रवि, पंकज,श्रीकांत,विपेन्द्र सिंह,हरेराम सिंह,अरविन्द सिंह,विवेक,अतुल,प्रभात,आशीष,अंकिता,स्वधा,आराध्य,मनीषा शालू आदि उपस्थित रहें।