
पत्नी के सामने ही जलकर हुई पति की दर्दनाक मौत-
पत्नी का भी जल गया हाथ-
गाजीपुर। शनिवार की शाम को सैदपुर थाना क्षेत्रांतर्गत भितरी पुलिस चौकी के मोससिनपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बाइक से पत्नी को दवा दिलाने जा रहे एक दंपति के उपर 11000 बोल्ट का विद्युत तार उनके ऊपर आ गिरा। इससे बाईक चालक अधेड़ सहित, उसकी बाईक में आग लग गई। इसके साथ ही तेज विद्युत झटके से पत्नी दूर जा गिरी। जिसकी आंखों के सामने ही जलकर, उसके पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग़ौरतलब हो कि शनिवार की शाम को सैदपुर थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव निवासी विरेन्द्र कुमार (40) अपनी पत्नी तारा देवी को दवा दिलाने के लिए,भीतरी गांव स्थित चट्टी पर नहर के किनारे से जा रहे थे। तभी मोससिनपुर गांव के पास खेत में खड़ा 11000 बोल्ट के हाईटेंशन विद्युत तार का पोल अचानक से उनके ऊपर गिर गया।
जिसके कारण वीरेंद्र हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आ गए। इस दौरान तेज विद्युत झटके से वीरेंद्र की पत्नी तारा देवी दूर जा गिरी। वहीं हाईवोल्टेज के कारण वीरेंद्र और उसकी बाईक में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी। इससे पहले भी कोई कुछ कर पाता है पत्नी के सामने ही वीरेंद्र की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी पुलिस-
घटना की सूचना पर विद्युत आपूर्ति बंद करा कर,कुछ ही देर में सैदपुर पुलिस भीतरी पुलिस चौकी इंचार्ज तरूण पाण्डेय के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गये। वहां से वीरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी हाउस भेजा गया। इस दौरान घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही। वहीं घटना की खबर सुनते ही वीरेंद्र के परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।
खबर लिखे जाने तक सब इंस्पेक्टर तरूण पाण्डेय ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है।