Ghazipur News : करंडा के कटरिया ग्राम सभा का ऐसा बना पंचायत भवन की लोग कर रहे तारीफ

प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह आंशू ने पेश की मिसाल-

गदगद हुए कटरिया गांव के ग्रामीण-

गाजीपुर। करंडा ब्लाक अंतर्गत कटरिया ग्राम सभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह आंशू ने ऐसा पंचायत भवन बनवाया है कि ग्रामीणों के साथ-साथ क्षेत्रवासी भी पंचायत भवन देखकर तारीफ कर रहे हैं।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि यह सब ग्रामीणों के आशिर्वाद से संभव हो पाया है। ग्राम सभा में चार चांद लगाना मेरा दायित्व है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने जब चुनाव जिताया तो मैंने उनसे वादा किया था कि ग्राम सभा का नाम जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश स्तर पर लाने का प्रयास करेंगे, ग्राम सभा में कुछ ऐसा और विकास कार्य किया जायेगा जिससे जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश में अपना स्थान कायम करेगा। 

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कई वर्षों से विवादित रास्ता को बनवाया था-

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह आंशू ने अभी कुछ महीना पहले ही कई वर्षों से विवादित रास्ता को बनवाकर मानवता की एक मिसाल पेश किया था। जिससे हर एक ग्रामीण के जुवान पर यह शब्द था कि प्रधान हो तो ऐसा।

सचिव ने कही यह बात-

कटरिया ग्राम सभा के सचिव आशीष दूबे ने बताया कि शासन के मंशा अनुरूप ग्राम पंचायत कटरिया ग्राम पंचायत भवन बनवाया गया है। एक सवाल पर सचिव ने कहा कि यह सब कार्य प्रधान प्रतिनिधि आंशू सिंह के सहयोग से संभव हो पाया है।

और नया पुराने