Ghazipur News : पत्रकार के भाई की हत्या करने वाले वकील व उसका बेटा गिरफ्तार,लाश हुई बरामद

 


गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के बीरबलपुर ग्राम सभा के रहने वाले आदित्य सिंह पुत्र जय सिंह के दोस्त ने पिता के साथ मिलकर पैसे की लेन देन को लेकर दोस्त की कर दी हत्या। आपको बता दें की कुछ महीना पहले जब आदित्य सिंह का पता नहीं चाला तो परिवार वालों ने उसके दोस्त रवि राय से पूछा तो उसने बताया की कुछ काम से बाहर गया है कुछ दिनों में घर वापस आ जाएगा तब घर वालों ने उस पर विश्वास करके कुछ दिन शांत हो गए हैं। लेकिन धीरे-धीरे 8 महीने बीतने के बाद भी आदित्य सिंह का कोई पता नहीं चला तभी एक दिन।

रवि राय के दोस्त कल्लू गुप्ता ने आदित्य सिंह के घर जाकर घर वालों को बताया की आदित्य सिंह की हत्या हो गई है । तब घर वालों ने आनन-फानन में इस मामले की जानकारी सदर कोतवाली गाजीपुर में रवि राय व उसके पिता रामनरेश राय के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज कराया गया तत्काल प्रभाव से पुलिस प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर के पूछताछ की जा रही थी और अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया, साथ ही गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्या से जुड़े अन्य अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने का निर्देश दिया

परिवार को गुमराह करने के लिए व्हाट्सएप मैसेज का लिया सहारा-

परिवार वालों ने बताया की 

 उसको मारने की कारण पूछा तो उसने बताया की प्रॉपर्टी डीलिंग के दौरान पार्टनरशिप में पैसा के लेन देने के कारण धनजी की रवि राय सहित रामनरेश राय ने मिलकर हत्या कर दिया। हैं। आपको बता दें कि

हत्यारे रवि राय ने 8 माह पूर्व हत्या करने के बाद आदित्य सिंह की मोबाइल का लोकेशन कभी नेपाल के बॉर्डर तो कभी लखनऊ दिखाने का प्रयास किया। हत्या करने के बाद रवि राय ने मामले को छुपाने के लिए लगातार आदित्य सिंह के भाई बादल सिंह पर कर रहा था व्हाट्सएप मैसेज । 

रवि राय ने परिजनों को दिग्भ्रमित करने के लिए आदित्य सिंह की मां से कर रहा था लगातार बात ।

और नया पुराने