Ghazipur News : युवक ने कुंडे के सहारे गमछे से लटक कर दी जान

 


गाजीपुर : अज्ञात कारणों से युवक ने छत में लगे कुंडे के सहारे गमछे से लटक कर जान दे दी परिजनों की सुचना पर पहुंची मरदह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।

 जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेंदा गांव के उदय शंकर सिंह का पुत्र विजय बहादुर सिंह उर्फ कालू बृहस्पतिवार की रात्रि में भोजन करके अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह परिजनों ने बताया कि पत्नी मायके से आने वाली थी फोन लगाने पर जब पुत्र ने नहीं उठाया तो परिजनों को जानकारी दी। 

सुशीला देवी ने दरवाजा खोलने की आवाज लगाने पर नहीं खुलने पर खिड़की से देखा तो विजय बहादुर छत की कुंडली के सहारे लटका हुआ है यह देख जोर से चिल्लाने लगी।

 ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।मृत युवक की एक लड़की परी 2 वर्ष और एक छह महीने का लड़का है मृत युवक की मां सुशीला देवी और पत्नी चांदनी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। 

वहीं कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि मृतक नशे का आदी था वह घर पर रहकर खेती का कार्य करता था वह इस घटना को अंजाम क्यों दिया समझ से परे है। मरदह थानाध्यक्ष राजेश मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

और नया पुराने