Ghazipur News : करंडा के लखंचंदपुर में नहीं बाईस हजार देकर कराया जाता है नालियों की साफ-सफाई

 

नाली निर्माण न होने से नहीं हो रहा पानी का निकासी- 

ग्रामीणों कई बार ग्राम प्रधान से कर चुके हैं शिकायत लेकर नहीं बनती नाली

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के लखंचंदपुर ग्राम सभा में नालियों की साफ-सफाई करने के लिए गांव के एक नागरिक द्वारा बाईस हजार देकर मजदूरों से साफ-सफाई कराया जा रहा है,यह बात साफ-सफाई कर रहे मजदूरों ने बताई है। मजदूरों ने यह बात भी बयां किया है कि नाली का कभी साफ सफाई नहीं हुआ था। वहीं तमाम ग्रामीणों का आरोपी हैं कि ग्राम सभा में सफाईकर्मी कभी साफ सफाई नहीं करते हैं।

 नाली नहीं बनने से ग्राम सभा के रास्ते में लग रहा पानी--

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान से नाली बनवाने के लिए कई बार कहा जा चुका है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा नाली नहीं बनवाया जाता है। यह रास्ता बीस साल से खराब पड़ा हुआ है ,बरसात के दिनों में तो इस रास्ते से जाने में काफी कठिनाईयां होती है।

ग्रामीणों ने बताया साफ-सफाई नहीं करते हैं सफाईकर्मी-

तमाम ग्रामीणों ने बताया कि सफाईकर्मी ग्राम सभा में आते तो है लेकिन गांव की नालियो के साथ-साथ ग्राम सभा की साफ-सफाई नहीं करते हैं।

खंड विकास अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देश व नाली बनवाने को लेकर सचिव को दिये निर्देश- 

खंड विकास अधिकारी वृजेश कुमार स्थाना ने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है इस संबंध में सचिव से बात करते हैं,अगर कार्य योजना में लिए हैं तो इस कार्य को जरूर कराते और जरूर कार्य योजना में लिए होगे‌। 

वहीं बीडीओ ने कहां कि हमारे यहां सर्वोच्च प्राथमिकता जल निकासी की दिया गया है उन्होंने दावा किया कि किसी ग्राम सभा में पानी नहीं लगना चाहिए। वहीं साफ सफाई कराने के संबंध में बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

और नया पुराने