Ghazipur News : एसडीएम ने की छापेमारी मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर सीज


जमानियां : थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन विभिन्न थाना क्षेत्रों में जोरों पर चल रहा है। इस शिकायत पर एसडीएम डा0 हर्षिता तिवारी ने आज लावलश्कर के साथ चक्काबांध के समीप‌ खनन में लिप्त मिट्टी लदे दो ट्रैक्टरो एवं एक रैपर को सीज कर पुलिस को सौंप दिया। 

एसडीएम की इस छापेमारी के चलते खनन माफियाओं में हडकंम्प की स्थिति बनी है। उन्होनें‌ चेताया कि जिस भी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से मिट्टी खनन की शिकायत मिलेगी, इसकी पूरी जिम्मेदारी थाना प्रभारियों की होगी। 

साथ ही चेताया कि खन‌न में लिप्त ट्रैक्टर आदि के पकडे जाने पर सीज की कार्यवाई के साथ ही जुर्माना के साथ एफआईआर की कार्यवाही भी होगी।

 मालूम हो कि शासन ने पूरे प्रदेश में अवैध रुप से हो रहे खनन पर रोक लगाई हुई है। इसके बाद भी क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की अनदेखी व मिली भगत के चलते मिट्टी खनन का कार्य बे रोक-टोक धडल्ले से जारी है।

 लोगों ने बताया कि खनन माफियाओं व इसमें लिप्त लोगों की साठगांठ का ही नतीजा है कि जमानिया के गंगबरार सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर दिन रात खनन जारी है।

 इस सम्बन्ध में एसडीएम डा0हर्षिता तिवारी ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन नहीं होने दिया जायेगा। पकडे जाने पर ऐसे लोगों के वाहनों को सीज कर दिया जाएगा।

और नया पुराने