मीडिया कर्मी ने डीएम आफिस में किया शिकायत
गाजीपुर। करंडा ब्लॉक अंतर्गत मैनपुर ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सचिवालय पर ग्राम चौपाल लगाया था।
जिसमें खंड विकास अधिकारी वृजेश कुमार स्थाना के साथ डी.डी.ओ सुभाष चंद्र सरोज ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रहे थे।
ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को डी.डी.ओ के समक्ष रखा।
इसी बीच एक मीडियाकर्मी ग्राम चौपाल में पहुंचा और अधिकारी और ग्रामीणों की हो रही वार्ता को अपने कैमरे में कैद करने लगा।
वहीं ग्राम चौपाल में स्वास्थ विभाग के कोई कर्मचारी को न आने पर डी.डी.ओ ने अपने अधीनस्थ को एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
वहां पहुंचे मीडियाकर्मी करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद जब डी.डी.ओ साहब से बाईट लेने का प्रयास किया तब उन्होंने कहा कि मै बाईट नहीं दूंगा।
मीडियाकर्मी ने बताया कि इस पूरे मामले को डीएम के सीयूजी नंबर पर फोन करके डीएम साहिबा के अधीनस्थ को पूरा मामला संज्ञान में डाल दिया हूं वहीं मीडियाकर्मी ने बताया कि वार्ता के दौरान पूछा भी कि क्या डीएम साहिबा के तरफ से मीडिया को बाईट न देने को लेकर निर्देशित किया गया है क्या?