Ghazipur News : हम युवा ही मिलकर यहां की राजनीति की दिशा और दशा को बदलने का काम करते हैं- सुधांशु तिवारी


गाज़ीपुर : भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा बेहतर भारत की बुनियाद युवा अधिवेशन 10 से 12 जुलाई 2023 को बेंगलुरु-कर्नाटक में आयोजित की जाएगी, मिडिया कर्मियों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाजीपुर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुधांशु तिवारी ने कहा कि भारत एक मजबूत युवाओं का देश है हम युवा ही मिलकर यहां की राजनीति की दिशा और दशा को बदलने का काम करते हैं 

उसके बाद भी बीजेपी सरकार लगातार युवाओं का शोषण कर रही है। युवाओं की इसी शोषण को देखते हुए बेंगलुरु में भारतीय युवा कांग्रेस ने एक विशाल अधिवेशन रखा है। आइए हम सब गाजीपुर के युवा मिलकर बेंगलुरु चलने का काम करते है। क्योंकि अब यही मौका है इन जुमलेबाजो को 2024 में मिलकर हराने का।

इस दौरान सपा के युवा नेता यासीन रजा , तौफीक अहमद इत्यादि गाजीपुर से दर्जनों युवाओं ने एक साथ युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

इस अवसर पर एनएसयूआई से नजीर हुसैन जी, युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अभय कुमार, सदर विधान सभा अध्यक्ष विवेक रंजन, सदर ब्लॉक अध्यक्ष अंकित यादव , रजिस्टर कुमार, यासीन रजा, तौफीक अहमद, अभिषेक बिंद, नीरज, अजय, मुंशी, लोग मौजूद रहे।।

और नया पुराने