Ghazipur News : मुख्तार अंसारी पर फैसला टला, अगली तारीख 15.07.2023


गैंगेस्टर मामले में आज MP-MLA कोर्ट को सुनाना था फैसला।

हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में आना था फैसला।

2009 में करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह की हुई थी हत्या।

2009 में ही मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मीर हसन ने मुख्तार अंसारी पर दर्ज कराया था हत्या के प्रयास का मामला।

उस समय मुख्तार अंसारी जेल में था बंद।

120 बी के तहत दर्ज हुआ था मुख्तार अंसारी पर मुकदमा।

दोनों मामलों को मिलाकर बनाया गया है गैंगचार्ट।

 गैंगचार्ट पर सुनवाई हो चुकी है पूरी।

आज MP-MLA कोर्ट को सुनाना था फैसला।

और नया पुराने