Ghazipur News : अज्ञात कारणों से लगी आग, एक गाय की मौत दो भैंस झुलसी

गाजीपुर : बरेसर थाना क्षेत्र के सुतिहार गांव में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग से एक गाय और दो भैंस बुरी तरह से जलने से एक मौके पर गाय की मौत हो गई।

 आग लगने से झोपड़ी में रखा साइकिल,इंजन,चारपाई,सहित घर गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुतिहर गांव निवासी सुनील शर्मा की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

 आस पास के ग्रामीणों ने आग पर काबू के लिए काफी प्रयास किया।वही मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया 

तब तक झोपड़ी में बंधी एक गाय झुलसने से मौत हो गई वही दो भैंस बुरी झुलस गई।

झोपड़ी में रखा इंजन,साइकिल,चारपाई,चौकी सहित घर गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल रामप्रवेश राम ने क्षति का आकलन कर हर संभव मदद आश्वासन दिया।

और नया पुराने