Ghazipur News : शराबी सिपाही को उत्पात विभाग की पुलिस ने नशे की हालत में किया गिरफ्तार

 


गाजीपुर : यूपी-बिहार बॉर्डर के कर्मनाशा पुल पर नशे की हालत में हंगामा करने वाले एक सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह गहमर से शराब पीकर जैसे ही बॉर्डर पर पहुंचा तो वहां बिहार पुलिस उसकी जांच करने लगी। 

इस पर वह आगबबूला हो गया और अपने को बिहार पुलिस का सिपाही बताते हुए हंगामा करने लगा। 

नशे की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।बिहार के बक्सर जिले के चुन्नी गांव निवासी बिहारी राय रोहतास जिले के चेनारी थाना में सिपाही के पद पर तैनात है।

 वह गहमर में शराब पीने के बाद कर्मनाशा पुल के रास्ते बिहार जा रहा था। बिहार के उत्पात विभाग की पुलिस कर्मनाशा पुल पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कर रही थी।जब बिहारी को मशीन में फूंक मारने के लिए पुलिस ने कहा तो वह पुलिस से उलझ गया। 

अपने को बिहार पुलिस में सिपाही होने की बात कह वह हंगामा करने लगा। एक सिपाही से उसने हाथापाई भी कि जिसमें सिपाही घायल हो गया। इससे वहां भीड़ लग गई। हालांकि, पुलिस ने नशे की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

और नया पुराने