गाजीपुर। बिरनो विकास खंड के कहोतरी में मछली पालन के लिए पट्टा किए गए अमृत सरोवर योजना के तहत खोदे गए तालाब में ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि पट्टा निरस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए नहीं तो तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि अमृत सरोवर की खुदाई जल संरक्षण के लिए किया गया है न कि मछली पालन करने के लिए।
ग्राम प्रधान मेवा यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से आह्वान किया है कि वे अमृत सरोवरों को गोद लेकर उनका विकास और रख रखाव करें। वहीं, अधिकारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी अपनी मनमानी से पलिता लगाने पर तुले हुए हैं।
अमृत सरोवर हेतु चयनित पोखरी में सरकारी धन लगभग 50 परसेंट से ऊपर कार्य भी हो चुका है तथा बजट भी पास हो चुका है इस तालाब में विगत कई वर्षों से ग्राम सभा व आसपास के अन्य ग्राम सभाओं की महिलाएं द्वारा छठ पूजन किया जाता है
तथा उसे छठ पूजन के अवसर पर उस पोखरी पर मेले का भी आयोजन होता है इस पोखरी पर पितृ पक्ष कार्यक्रम और पितरों का तर्पण करते हैं तालाब पर वर्षों से त्योहार पर महिलाएं पूजन व स्नान करती हैं
और क्षेत्र के किसान पोखरे को अपने पशु और खेत के सिंचाई के लिए पानी का उपयोग करते हैं अगर इस अमृत सरोवर तालाब को मत्स्य पालन विभाग द्वारा पट्टा निरस्त नहीं किया गया
तो सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर सरजू पांडे पार्क में धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य नथूनी राम ,अच्छेलाल यादव ,गुड्डू पासवान, लालमुनि देवी, रमायन कश्यप, गोपियां देवी, चनावती देवी, राधे राम, चन्द्रमा राम ,अंजु देवी, भग्गन बिंद, नथुनी शर्मा , रमेश खरवार आदि सैकड़ों ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे