गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहा बाजार में रविवार को बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कबीरपुर निवासी ललई सिंह चौहान (65) मोपेड से रिश्तेदारी में जा रहे थे।
वह दुबिहा बाजार पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में ललई सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पातेपुर गांव निवासी बाइक सवार गोपाल (20) और शुभम् घायल हो गए। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन थाने पहुंच गए।
शव को देख पत्नी घनावती दहाड़े मारकर रोने लगी। ललई दो वर्ष पहले ही बिजली विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। करीमुद्दीनपुर के थानाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि भतीजा विशाल चौहान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।