गाजीपुर : करंडा थाना क्षेत्र में ईद उल जहा का पर्व सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया।
मुख्य रूप से बड़सरा स्थित मस्जिद, सिंकदरपुर स्थित मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों पर नमाज अदा किया गया। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट रहा क्षेत्र सभी मस्जिदों पर करंडा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी
हालांकि अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी का कोई मामला सामने नहीं आया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की और देश में अमन चैन की दुआ भी मांगी इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही कुर्बानियां देकर एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी ।
इस दौरान शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार संपन्न कराने को लेकर करंडा थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी,खिजिरपुर चौकी प्रभारी व हेड कांस्टेबल कृष्णानंद चौरसिया के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।