Ghazipur News : अवैध तमंचे के साथ एक युवक पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
गाजीपुर : वाहन चेकिंग के दौरान भांवरकोल पुलिस ने कुंडेसर शेरपुर मार्ग के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अंडर पास पुलिया कुंन्डेसर के पास से एक अवैध तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

 गिरफ्तार युवक गोविंद कनौजिया इसी थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव का निवासी है।

 इस संबंध में प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मच्छ्टी चौकी इंचार्ज ओंमकार तिवारी अपने हमराहियों के साथ गुरुवार की शाम को संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की जांच कर रहे थे ।इसी बीच एक संदिग्ध युवक को रोका। 

तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक को 25 आर्म्स एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ़्तारी टीम में कांस्टेबल राहुल पाल एवं विवेक कुमार शामिल र केहे ।

और नया पुराने