Ghazipur News : डा. राम मनोहर लोहिया कालेज के प्राचार्य और निदेशक ने पत्रकार को किया सम्मानित

गाजीपुर : बाराचवर डॉ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी बाराचवर में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है और मेहनत के बलबूते उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

 शिक्षा की आधुनिकता के साथ- साथ शैक्षिक गुणवत्ता का भी पुरा ध्यान रखा हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में सभी प्रकार की शिक्षा की व्यवस्था है। जैसे B.A., M.A., Bsc, Bed, डीएलएड, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डी फार्मा, बी फार्मा अन्य शिक्षा के व्यवस्था में दिन रात मेहनत कर रहे हैं ।विद्यालय का विकास देखकर आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है,

 इसी को लेकर पत्रकार रविदेव गिरि सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेन्द्र कुमार सिंह से मिलने पहुंचे और वहां विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

 प्राचार्य डाक्टर विजेंद्र कुमार सिंह और महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह ने रवि गिरि को अंग वस्त्र और डायरी देकर सम्मानित किया। डाक्टर विजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मैं इस महाविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करता हूं, हमारी मेहनत को आप पत्रकार बंधु अपने लेखनी के माध्यम से आम लोगों तक जन-जन तक पहुंचाते है। इसलिए मैं आपका बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह और शिक्षकगण में यशपाल सिंह, राजेश सिंह, विश्वकर्मा प्रसाद, रविंद्र कुमार, गोवर्धन पासवान, कृष्णानंद पांडेय, अमित सिंह, वीरेंद्र यादव, भूपनाथ तिवारी, विनोद यादव, उपेंद्र भार्गव, विश्राम इत्यादि लोग उपस्थित थे।

और नया पुराने