Ghazipur News: शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

गाजीपुर : देवकली न्याय पंचायत अंतर्गत देवकली में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि प्रधान  सोनू तिवारी ग्राम सभा देवकली ,खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद राय ,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दीपक जायसवाल,ब्लॉक व्यायाम अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह, पारस चौहान,रूपेंद्र दुबे,संतोष यादव ,चन्दन यादव,अशोक यादव और अभिभाप्रतिनिधिवकों की उपस्तिथि मे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन किया गया उसके पश्चात विपिन कुमार शुक्ल संकुल प्रभारी देवकली द्वारा सरस्वती बन्दना व कम्पोजिट स्कूल हथौड़ी की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत,व प्राथमिक विद्यालय देवकली 1 बालिकाओं द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया, मुख्य अतिथि के स्वागत के क्रम मे धर्मदेव कुशवाहा, विनीत कुमार प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश आदि लोगो ने बैच अलंकारण और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। 

कार्यक्रम का संचालन प्रीति सिंह जी के द्वारा किया गया हैं। खंड शिक्षा अधिकारी देवकली ने समस्त विद्यालय मे 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधा पर चरण बद्ध रूप से चर्चा व कक्षा 1,2, व् 3 के निपुण बालक और बालिका को निपुण प्रमाण पत्र वितरित करके उनका उत्साह बर्धन किया और अभिभावकों से कहा की वो बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय समय से भेजे।

 , विपिन कुमार शुक्ला द्वारा शिक्षा चौपाल और शिक्षा चौपाल के उद्देश्य , पारस चौहान जी ने निपुण लक्ष्य ऐप, धर्म देव कुशवाहा द्वारा विद्यालय को निपुण बनाने की कार्य योजना,रुपेंद्र दुबे जी द्वारा अभिभावकों को DBT ऐप ,मानिंद्र सिंह टूल किट का उपयोग गीता वर्मा विद्यालय प्रबंध समिति , आरती शर्मा बाल वाटिका , संतोष यादव प्रिंट रिच सामग्री के प्रयोग से कक्षा कक्ष का रूपांतरण आदि पर चर्चा की।

उक्त कार्यक्रम मे विनोद कुमार पाण्डेय,ओमप्रकश त्यागी,पुष्पलता देवी,मलती मौर्य,प्रियंका मौर्य ,अशोक कुमार राय , विनीत कुमार,विनोद यादव , निशा कुशवाहा,अंजू पाठक आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने