Ghazipur News : अजब-गजब: सफाईकर्मी के स्थान पर दूसरा प्राईवेट व्यक्ति कर रहा कार्य के मामले में डीपीआरओ ने लिया मामले का संज्ञान

एडीओ पंचायत की भी फस सकती है कलम

गाजीपुर : जमानिया विकास खंड अंतर्गत महली ग्राम सभा में सफाईकर्मियो का ग्राम प्रधान द्वारा किया गया पर्दाफाश का मामला अब तूल पकड़ते नजर आ रहा है इस पूरे मामले को डीपीआरओ अंशूल मौर्य ने संज्ञान में ले लिया है और कार्यवाही की बात कही है।

आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ग्राम प्रधान रोशन राम ने बताया था कि सफाईकर्मी अपने स्थान पर प्राईवेट व्यक्तियों से कार्य कराते हैं।

बिना कार्रवाई रजिस्टर के सफाईकर्मियों के पेरोल पर हस्ताक्षर होकर वेतन का भुगतान हो गया है लेकिन करीब एक महीने से सफाईकर्मियों का बायोमैट्रिक मशीन खराब है।

सूत्रों की मानें तो अगर जांच बारिकी से हुई तो इसमें सहायक खंड विकास अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय का भी कलम फस सकती है।

इस पूरे मामले को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी अंशूल मौर्य ने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। बहुत गंभीर समस्या है एडीपीआरओ टेक्निकल से जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

और नया पुराने