Ghazipur News : पुलिस की गोली से घायल हो गए हैं घायल 25000 का इनामी या सोनू बिंद और 10,000 का इनामिया देवेंद्र बिंद का अस्पताल में इलाज

गाजीपुर : सैदपुर थाना इलाके के टोडरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो इनामिया वांछित बदमाशों पुलिस की गोली से घायल हो गए हैं घायल 25000 का इनामी या सोनू बिंद और 10,000 का इनामिया देवेंद्र बिंद का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 दरअसल सैदपुर थाना इलाके में देर रात ट्रक चालक से लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे जिसकी सूचना सैदपुर थाने की टीम को मिली। जिसके बाद सैदपुर थाना द्वारा घटना की सूचना आलाधिकारियों देकर घटना स्थल के लिए रवाना हुए।

 इसी बीच जिले के सभी आलाधिकारी समेत सभी थाने की टीम सड़क पर उतर गई। वहीं प्रभारी निरीक्षक सैदपुर व स्वाट टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागे । 

जिन्हें टोडरपुर गाँव के पास घेराबंदी किया गया। जिसके बाद चौतरफा घिरा देख बदमाशो ने दोबारा पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया, जिससे कि आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किये गए फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी, जिससे वो घायल हो गए, प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। 

मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों में सोनू बिन्द पुत्र नन्दू बिन्द निवासी ग्राम सकरा थाना कोतवाली ग़ाज़ीपुर और दूसरा बदमाश देवेंद्र बिन्द उर्फ देवा बिन्द पुत्र जयहिंद बिन्द निवासी ग्राम बकरबाद थाना कोतवाली ग़ाज़ीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया बदमाश सोनू बिंद पर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती और अन्य संगीन 23 मामले दर्ज है।

और नया पुराने