Ghazipur News : ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर भाजपा से मिलाया हाथ

 


लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को एक और बड़ा झटका दिया है। 

ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो गई है। 

ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात की। रविवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके एलान किया है। 

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का फैसला लिया है। 

मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।

 उधर, लखनऊ में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। 

15 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई। दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। 

देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी। उन्‍होने गठबंधन के लिए पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी को धन्‍यवाद दिया उन्‍होने कहा कि हमने शोषित समाज, दलितों और पिछड़ों के विकास के लिए गठबंधन किया है।सीटों के सवाल पर उन्‍होने कहा कि भाजपा से बातचीत कर सभी मामले तय कर लिये जायेंगे। 

भाजपा के दिशा-निर्देश में लोकसभा का चुनाव लड़ा जायेगा। बसपा, सपा पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि यह दोनों दल अब लड़ाई से बाहर हो गये हैं। एनडीए गठबंधन यूपी में 80 सीट जीतेगा। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मौके पर राजभर के बड़े पुत्र डॉ. अरविंद राजभर के अलावा केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहे। 

करीब पौन घंटे के मुलाकात के बाद अब सुभासपा का भाजपा के साथ गठबंधन होना पक्का हो गया।

और नया पुराने