Ghazipur News : जीवन ज्योति अस्पताल का हुआ भव्य उद्घाटन


 गाजीपुर : जनपद के बाराचवर ब्लॉक अन्तर्गत सहजतपुर में जीवन ज्योति अस्पताल का शुभारंभ सोमवार को हुआ।
अस्पताल का उद्घाटन बलिराम प्रसाद पूर्व चिकित्सा अधिकारी व बृजेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख बाराचवर ने किया‌। 

इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता संतोष यादव ने किया, इस मौके पर कई जाने-माने चिकित्सा एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे, इस अवसर पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें दो बड़े ऑपरेशन भी मुक्त किया गया, समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. बलिराम प्रसाद पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने क्षेत्र में इस अस्पताल को अलग पहचान बनाने की कामना किया।

 उन्होंने चिकित्सकों को सेवा भाव से काम करने की सलाह दी और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों एवं पीड़ितों को अस्पताल में विशेष सुविधा मिलनी चाहिए, उन्होंने इस अस्पताल को खोलने के लिए संतोष यादव की प्रशंसा की तथा उन्हें जज्बा और जुनून बनाए रखने के लिए सलाह दी।

 उन्होंने संतोष यादव को सेवा भाव काम करने की सलाह दी एवं समाज के प्रति दायित्व का निर्वहन के प्रति तत्पर रहने की सराहना की संतोष यादव को आगे भी समाज में सेवा कार्यों में रुचि लेने की अपील की‌। इस अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में मरीजों की मुफ्त चिकित्सा भी की गई। 

मरीजों को डॉक्टर से दिखाने के लिए और ऑपरेशन भी फ्री किया गया‌। इस अवसर पर डॉ आर्यन मौर्या (MBBS, MS जनरल सर्जन), डॉ बलिंद्र शर्मा, वासुदेव पांडे (वरिष्ठ भाजपा नेता), श्यामराज तिवारी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा गाजीपुर),

 मुकेश बाबा (महंत महाकालेश्वर नाथ मोहम्मदपुर खारा), विकास राय, यशवंत सिंह, डॉ यशपाल सिंह, डॉ बृजेश राय (हड्डी ऑर्थो फातिमा मऊ), प्रभुनाथ सिंह यादव (भूतपूर्व लेखपाल), राम सिंगार यादव, कौशल सिंह (पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाराचवर), 

देवेंद्र सिंह, अनिल यादव (ग्राम प्रधान), रामकृत राजभर (ग्राम प्रधान), जयप्रकाश सिंह कुशवाहा, आशीष सिंह, राजू सिंह, कृष्णकांत मिश्रा, अभिषेक सिंह व हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने