Ghazipur News : जे.पी. चश्मा घर का हुआ भव्य उद्घाटन

जनपद : गाजीपुर बाराचवर ब्लॉक के अंतर्गत बाराचवर में जे.पी. चश्मा घर का कमलापुरी परिवार के बड़े भाई जगरनाथ प्रसाद कमलापुरी के द्वारा फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया गया।

 जे.पी. चश्मा घर के संचालक शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि उनके सेंटर में आंखों से संबंधित समस्या जैसे आंखों से पानी आना, धुंधलापन, आंख लाल होना, आंखों से मस्सा होना,  आंख में सफेद दाग, दूर निकट कम नजर आना आदि समस्याओं का इलाज किया जाएगा।

इस मौके पर उमाशंकर कमलापुरी, वासुदेव पांडे (वरिष्ठ भाजपा नेता), श्यामराज तिवारी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा गाजीपुर), मुकेश बाबा (महंत महाकालेश्वर नाथ मोहम्मदपुर खारा), यशवंत सिंह, दयाशंकर गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता (क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी काशी क्षेत्र), डॉ आकाश कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता, आंचल गुप्ता, वीरेंद्र राय, मनोज कमलापुरी, विष्णु, विनोद, सुनील, डॉ आर्यन चौहान, प्रवीण,   अरविंद, सोनू, संदीप, दीपक,  धीरज, असलम, आशीष सिंह, लालू यादव एवं इत्यादि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने