कई बार BDO मनिहारी को अवगत कराया गया पर नहीं लिया कोई एक्शन
गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत शादियाबाद थाने के चौराहे पर दर्जनों से ज्यादा आवारा पशुओं का जमावड़ा लगातार बनता जा रहा है इसके वजह से राहगीरों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बगल में थाना भी हैं।
देखा जाए तो गांव समेत चट्टी चौराहों पर भी इन लोगों का आतंक मचा रहता है शादियाबाद क्षेत्र समेत ऐसे कई जगह है जहां पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जैसे शादियाबाद, कनुवान, ऐसे कई जगह है बार-बार इस मामले को प्रकाशित करने के बाद भी अधिकारियों के आंखें नहीं खुल रही हैं।
मनिहारी ब्लॉक में ऐसे कई ग्राम पंचायत है जिसमें मवेशियों के आतंक से किसान समेत पुरा गांव परेशान है। जब इस संबंध में BDO मनिहारी अनुराग रॉय से बात किया गया तो उनके तरफ से यह कहा गया कि ठीक है हम दो से तीन दिन में सभी को गौशाला पर भेजवा दूंगा आप निश्चिंत रहें।
लेकिन एक महीना होने वाला है पर उनके द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया ऐसा लग रहा है कि BDO मनिहारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार आवारा पशुओं के लिए कई प्रकार की योजना ला रही है हर जगह गौशाला बनाया जा रहा है ताकि जो छुट्टे मवेशियों का जमावड़ा बनने से राहगीरों को परेशानी हो रही है
इससे उनको निजात मिल सके लेकिन इस योजना को किस प्रकार अधिकारियों द्वारा घुटने पर लाकर बैठा दिया जाता है। इन छुट्टे मवेशियों से किसान भी परेशान हैं रात-रात भर जाग कर अपनी फसल को देखते रहता है। और मार्केट में चौराहों पर राहगीरों को भी डर बना रहता है।
कहीं हमारे साथ कोई दुर्घटना ना हो जाए। इन मावश्यों के आतंक के बारे में आप लोग भी जानते होंगे कई जगह आप लोग देखे भी होंगे उनके वजह से कितना लोगों को नुकसान होता है ऐसे ही भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा इन गरीब किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।