Ghazipur News : गोद में नन्ही सी बच्ची लेकर इंसाफ की भीख मांग रही रिया,नहीं सुलझा विवाद

 

कोतवाली पहुंचे रिया और रिया के पति धीरेन्द्र 

धीरेंद्र यादव अपनी पत्नी रिया यादव को अपनाने के लिए तैयार नही।

गाज़ीपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना क्षेत्र डुमराव उर्फ भटवालिया निवासी शजिदा उर्फ रिया यादव के साथ उसका अधिकारीक पति धीरेंद्र कुमार यादव को कासिमाबाद थाने में पेश हुआ। 

जहां काफी जद्दोजहद के बाद भी धीरेंद्र यादव अपनी पत्नी रिया यादव को अपनाने के लिए तैयार नहीं हुआ। इस मामले को 25 सितंबर को महिला प्रकोष्ठ में शिकायत को स्थानांतरित कर दिया गया। शजीदा से रिया यादव बनी अपने आधिकारिक पति धीरेंद्र यादव की बेवफाई से काफी परेशान है ।

वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों बीच चर्चा के विषय बना हुआ है। शाजिदा उर्फ रिया यादव 21 सितंबर को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से व्यक्तिगत मिलकर अपने पति धीरेंद्र कुमार यादव की शिकायत करते हुए बताया था कि वह मिर्जापुर में सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर आसीन हैं।

 2017 वर्ष में मेरा धर्म परिवर्तन कराकर मऊ के बनदेवी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया था रिया यादव के अनुसार धीरेंद्र की पढ़ाई में उसने प्राइवेट नौकरी के साथ एनजीओ में काम करते हुए काफी मदद की थी यही कारण रहा की धीरेंद्र उसे चाहने लगा और शादी कर लिया 2019 में धीरेंद्र कुमार यादव जब जेई के पद पर आसीन हुआ तो अपने साथ किराए के मकान में रिया यादव को सहपरिवार रख लिया।

 इधर रिया यादव की 5 वर्ष की बच्ची है तथा 5 माह का गर्भवती है । इस समय जेई धीरेंद्र कुमार यादव और उसके परिवार वाले रिया यादव को अपनाने से इनकार कर दिया है तथा अपना बच्चा होना भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं । शनिवार को महिला चौकी प्रभारी सरोज यादव, उप निरीक्षक प्रमोद गुप्ता संयुक्त रूप से दोनों को बैठाकर प्रकरण को सुलझाने का काफी प्रयास किया लेकिन जेई धीरेंद्र कुमार यादव किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया वह बार-बार यह कह रहा था की इससे हमारी शादी नहीं हुई है यह हमारे बच्चे नहीं है ।

और नया पुराने