
एसओ प्रशांत चौधरी को मिली एक और बड़ी कामयाबी
गाजीपुर : करंडा थाना पुलिस ने पच्चास लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ दो को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 20.09.2023 को थानाध्यक्ष करण्डा मय पुलिस बल व आबकारी टीम गाजीपुर द्वारा चोचकपुर में भ्रमणशील होकर अपराध व अपराधियों के बारे बातचीत की जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर दो अभियुक्ता को पच्चास लीटर अवैध कच्ची शराब, दो जरिकेन मे व शराब बनाने के उरकरण के साथ ग्राम सबुआ से गिरफ्तार किया है।पकडें गये महिला को मु0अ0स0 112/23 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के जुर्म का बोध कराते हुये अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्ता मंजु पत्नी प्रदीप निवासी ग्राम खटगा थाना घाघरा जिला गुमला झारखण्ड व व्रिन्दा पत्नी स्व0 प्रदीप निवासी ग्राम खटगा थाना घाघरा जिला गुमला झारखण्ड है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में चन्द्रजीत सिंह आबकारी निरीक्षक, प्रशान्त कुमार चौधरी थानाध्यक्ष करण्डा, उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार ओझा थाना करण्डा,हेड कांस्टेबल अजय कुमार मिश्रा आबकारी,हेड कांस्टेबल कृष्ण चन्द्र चौरसिया थाना करण्डा, कांस्टेबल राजकुमार थाना करण्डा, कांस्टेबल आजाद हिन्द थाना करण्डा व महिला कांस्टेबल किरन यादव थाना करण्डा शामिल थे।