Ghazipur News : कटघरा गांव गर्भवती महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस

खबर गाजीपुर से है जहां शादियाबाद थाना क्षेत्र के कटघर गांव में मुबारकपुर ऊंचौरी गांव निवासी गर्भवती अनुप्रिया कुमारी की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शादियाबाद थाने ले आई मृतिका की मां का आरोप है कि मेरी बेटी को उसके देवर और उसकी  चचेरी सास वह अन्य लोगों ने मारा है

 मैंने अपनी बेटी की शादी साल भर पहले किशोहरी गांव में की थी मेरी लड़की गर्भवती थी मेरी बेटी के पेट में लगभग साढ़े 8 महीने का बच्चा पल रहा था जिसके कारण मैं अपनी बेटी को मुबारकपुर उचौरी गांव लाई थी 21 तारीख को शाम करीब 4:30 बजे अभिषेक आया और अनुप्रिया को लेकर चला गया वहां कमरे पर मेरी छोटी बेटी पायल भी थी परंतु उसे नहीं ले गया उसके बाद अभिषेक वापस मेरी बेटी अनुप्रिया को नहीं लाया जिसकी सूचना मेरी बेटी पायल द्वारा दी गई 

तब मैंने शादियाबाद थाने में 22 तारीख को बेटी के लापता होने की तहरीर दी थी गौरतलब हो कि मृतिका अनुप्रिया का  आज धान के खेत में शव मिला जिसका दोनो हाथ पीछे से बांधा गया था और सर पर गंभीर चोट के निशान भी देखने को मिले फिलहाल मौके पर एसपी सिटी ने कहां की मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी बेटी की मौत से घर के परिजनों में मातम जैसा माहौल है गांव के लोगों ने बताया कि साल भर पहले आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से सभी लोगों के द्वारा चंदा वसूल कर अनुप्रिया की शादी की गई थी फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

और नया पुराने