Ghazipur News : छात्र नेताओं ने दी चेतावनी

 


गाज़ीपुर : पीजी कॉलेज के प्रांगण में छात्रों ने ग्यारहवें दिन रविवार को अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा छात्रहित में उठाए गए मुद्दों कि उपेक्षा करने पर छात्रों में आक्रोश व्याप्त है,सभी छात्रों ने मिलकर चेतावनी दी है कि यथा शीघ्र मांग पूरी न होने पर विजयादशमी के दिन जैसे रावण का अहंकार व तानाशाही का दहन हुआ था ठीक वैसे ही महाविद्यालय प्रबंधक व प्राचार्य का पुतला फूंक कर यहां छात्रों पर हो रहे अत्याचार व तानाशाही का दहन कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

छात्र नेता निलेश बिन्द ने कहा कि छात्रों से लाइब्रेरी शुल्क लिया जाता है, लेकिन तीन साल हो गए नई शिक्षा नीति कि एक भी किताब महाविद्यालय द्वारा नहीं खरीदी गई है जिससे छात्रों को पठन-पाठन करने में समस्या हो रही है। जिसे छात्र बर्दाश्त नहीं करेंगे।

छात्रों कि प्रमुख मांग मुख्य रूप से छात्र संघ चुनाव कराने, प्राचार्य के महाविद्यालय में समय से आने कि मांग, टीसी चरित्र शुल्क कम करने कि मांग,बीपीई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर प्रवेश लेने,अवैध वसूली बंद करनें, बीपीई का रिजल्ट जारी करने कि मांग,फीस वृद्धि वापस लेंने, पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत पुस्तकें उपलब्ध कराने, कालेज कि वेबसाइट पर सभी सूचना और नई फीस विवरण उपलब्ध कराने, कालेज के कैमरों को ठीक करने के साथ ही महाविद्यालय के गलियारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने,साइकिल स्टैंड फीस कम करने, कालेज कि वेबसाइट को सरल करने, कालेज की वेबसाइट पर शिकायत पोर्टल उपलब्ध कराने के साथ ही महाविद्यालय में आफलाइन शिकायत काउन्टर बनाने, स्नातक द्वितीय,तृतीय स्नातकोत्तर द्वितीय में प्रवेश फार्म शुल्क निशुल्क करने, आरो वाटर मशीन लगाने कि मांग,महाविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बनायें तथा सभी शिक्षक व कर्मचारी समय से आने व विभाग खोलने सहित आदि मांग है।

धरना में शामिल छात्र नेता आकाश कुमार चौधरी, निलेश बिन्द, आलोक राय, अमृतांश बिन्द,प्रिंस प्रजापति, सुजीत यादव, अनूप यादव,अविनिश यादव, सुधांशु, मयंक आदि छात्र मौजूद थे।

और नया पुराने