शनिवार की देर शाम करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बगेंद गांव निवासी रंजीत राजभर उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र राज प्रबंध राजभर अपने रिश्तेदार ताजपुर गांव निवासी धीरज राजभर के साथ बाराचवर की तरफ गया हुआ था। इसी बीच घर लौटते समय लखनौली के पास उसका साथी सोनू राजभर मिल गया तीनों आपस में बात करने लगे इसी बीच विपरीत दिशा मुहम्मदाबाद की तरफ से आ रही माल वाहक वाहन पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोग आनन- फानन में तीनों को बाराचवर स्थिति स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय गाजीपुर रेफर कर दिया। रास्ते में जाते समय रंजीत राजभर की मौत हो गई। घायल सोनू राजभर को इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। धीरज राजभर का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम मऊ में चल रहा है। मृत्यु की सूचना मिलते ही रंजीत के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां उषा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक के पिता राज प्रबंध राजभर के द्वारा बरेसर थाना में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।