
गाजीपुर: करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के अकटहीं मोड़ के पास से बलिया जनपद के एक युवक कार सहित पकड़ा गया। कार में अवैध ढंग से अंग्रेजी शराब लाद कर ले जाया जा रहा था। चालक सहित कार को पड़कर पुलिस थाने ला, आवश्यक कार्रवाई कर उसका चालान संबंधित धाराओं में किया।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि थाना क्षेत्र के दुबिहां मोड़ पर प्रभारी थाना अधिकारी हैदर अली अपने साथियों सहित वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी डर दौरान एक लाल रंग की बलेनो कार को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर द्वारा पुलिस टीम पर कार चढ़ा मारने का प्रयास कर आगे बलिया की तरफ भाग निकला।
आगे सड़क पर ताजपुर के पास उप निरीक्षक श्रीकांत यादव अपनी टीम के साथ मौजूद थे। सूचना देने पर उन्होंने कार को अकटहीं के पास रोक कर गिरफ्तार कर लिया। कार की चेकिंग करने पर पाया गया कि दो अलग-अलग ब्रांड के 28 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब है। पकड़ा गया कार चालक अपना नाम आशु गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण गुप्ता ग्राम छोटी विशहन थाना खेजड़ी जिला जनपद बताया। कर चालक को कर सहित थाने मे ला उसके विधिक करवाई कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।